बिल्सी : में एसडीएम ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण

बदायूँ/बिल्सी : लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तैयारियां जोरों पर शुरु कर दी है। जिसके लिए एक सिंतबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। इसी के चलते आज रविवार को बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों पर आयोजित किए गए विशेष बूथ दिवस पर एसडीएम लाल बहादुर सिंह ने क्षेत्र के गांव नैथुआ, मिश्रीपुर मुकईया, रफीनगर, मुजरिया, नगला सिलारपुर, मटकुली, कौल्हाई, छोकरपुर के बूथों का औचक निरीक्षण किया। बूथों पर मौजूद मिले बीएलओ एवं पदाभिहीत अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आदेशों का कढ़ाई से पालन किया जाएं। कोई व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरी हो रही है। वह मतदान करने के किसी भी कीमत पर वंछित न रह सके। विशेष बूथ दिवस पर सभी बीएलओ एवं पदाभिहीत अपने बूथों पर उपस्थित रह कर लोगों को समस्याओं का निराकरण करेगें।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.