बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ गोष्ठी की/व्यापारियों ने फूल माला पहिना कर किया सम्मानित ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइऩ सभागार में जनपद के व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ व समस्त व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे । गोष्ठी में व्यापारियों से उनकी समस्याओं के संबंध में वार्ता की गयी व विचार जाने गये । व्यापारियों को अतिक्रमण न करने हेतु हिदायत दी गयी । अतिक्रमण करने से सार्वजनिक मार्ग बाधित होता है जिससे शहर में जाम की स्थिती बनती जाती है तथा आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यातायात नियमों के पालन हेतु भी व्यापारियों को जागरूक किया गया तथा शहर में रूट चार्ट बनाने हेतु सभी व्यापारियों को सलाह दी गयी जिससे उसको लागू कर शहर में यातायात व्यवस्था सही की जा सके । तथा व्यापारियों से कहा गया की सर्राफा बाजार की दुकानों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगवाये जिससे संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा सके तथा कोई अप्रिय घटना होने पर अपराधी को पकड़ने में मदद मिल सके । हाल ही में हुई मर्डर घटना जिसका अनावरण एसएसपी के निर्देशन में 10 घंटे में किया गया था सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गयी थी । व्यापारियों द्वारा गस्त बढ़ाने व कस्बे के बाहर के बाजारों में यू0पी0-100 व पिकैट के लिये कहा गया । जिसके संबंध में समस्त थाना प्रभारी को आदेशित कर दिया गया है की गस्त को प्रभावी ढंग से कराये व पिकैट लगवाये तथा व्यापारियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करे । तथा व्यापारियों को भी पुलिस का सहयोग करने की सलाह दी गयी । गोष्ठी के बाद दिनांक 14.10.2018 को शहर के कपड़ा व्यापारी श्री उमेशचन्द्र रस्तौगी की पत्नी अरूणा रस्तौगी की हत्या कर घर में रखे 20 लाख रू0 लूट की घटना का एसएसपी बदायूँ महोदय के कुशल नेतृत्व में 10 घंटे में अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट के रूपये बरामद किये गये थे । इस सराहनीय कार्य के लिए शहर के व्यापारियों द्वारा प्रंशसा की तथा सभी व्यापारियों द्वारा एसएसपी बदायूँ को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया ।