उघैती पुलिस ने अभियुक्त को पकड़कर जेल भेजा
उघैती/बदायूं : उघैती थाना क्षेत्र में अभियुक्त वारंटी चोर बदमाश गुंडा गर्दी करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं एसएससी के आदेश अनुसार धरपकड़ अभियान चल रहा है उसमें उघैती पुलिस बहुत ज्यादा सतर्क दिखाई दे रही है कई दिनों से तलाश कर रही हरि सिंह उर्फ हरिया पुत्र रघुवीर निवासी महानगर लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका पुलिस को जैसे ही पता चला कि हरि सिंह इस वक्त यहां खड़ा है तू पुलिस चारों तरफ से घेर कर हरि सिंह को गिरफ्तार कर लिया हरि सिंह अभियुक्त 1222 / 17 धारा 3 गुंडा अधिनियम न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट माननीय न्यायालय पेश किया गया
ललित भाटी ने बताया पुलिस की नज़रों से वारंटी गुंडे चोर बदमाश बच नहीं पाएंगे धरपकड़ अभियान चल रहा है उस पर पुलिस सतर्क है