बदायूँ: पुणे में डॉ0 संजीव राठौर को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा/राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत है डॉ संजीव
बदायूं: आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 संजीव राठौर को आईएआरडीओ द्वारा वर्ष 2018 के लिए आईएआरडीओ बेस्ट टीचर अवॉर्ड के लिए चुना गया है |
आगामी 28 अक्टूबर को गोवा के पणजी में आयोजित होने जा रही “इंटरनेशनल अवॉर्ड कॉन्फ्रेंस ऑन मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च एंड लेटेस्ट इन्नोवेशन-2018” के दौरान डॉ0 संजीव राठौर को उनके शोध कार्य में बहुआयामी योगदान एवं शिक्षक के रूप में उनके द्वारा
किए गए शैक्षिक सामाजिक कार्यों के उपलक्ष में आईएआरडीओ-बेस्ट टीचर अवॉर्ड के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा |उल्लेखनीय है की भारत शैक्षिक धर्मार्थ ट्रस्ट के बैनर तले शैक्षिक अनुसंधान संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए देश भर से शिक्षकों को उनकी सराहनीय उपलब्धियों को ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (आईए आरडीओ)’ द्वारा प्रतिवर्ष पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाता है | पूर्व के वर्षों में आईएआरडीओ द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन कर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य
शिक्षकों के सहयोग से देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली, पंजाब विश्वविद्यालय एवं पुणे विश्वविद्यालय जैसे विश्वविख्यात विभिन्न संस्थानों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बहुविषयक योगदान के लिए सराहनीय उपलब्धियों को पुरस्कृत किया जा चुका है | इस वर्ष भी देश भर से ऐसी प्रतिभाओं को आमंत्रित कर गोवा में आयोजित होने जा रही बहुविषयक अनुसंधान और नवीनतम नवाचार- 2018 पर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सम्मेलन में बदायूं के डॉ0 संजीव राठौर को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा | इस संबंध में डॉ0 संजीव राठौर को आईएआरडीओ द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के लिए आमंत्रण पत्र प्राप्त हो चुका है |इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 श्रद्धा गुप्ता ने कहा है के महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ0 संजीव राठौर को आईएआरडीओ-बेस्ट शिक्षक अवार्ड के लिए चुना जाना महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है |