उझानी: श्रीओम प्रकाश शर्मा इंटर कालेज अब्दुल्लागंज में मैजिक शो के माध्यम से बच्चों को कुरीतियों, अंधविश्वासों के अलावा संयमित और सुव्यवस्थित जीवन जीने की कलाओं को सिखाया गया।

बदायूँ/उझानी: श्रीओम प्रकाश शर्मा इंटर कालेज अब्दुल्लागंज में मैजिक शो के माध्यम से बच्चों को कुरीतियों, अंधविश्वासों के अलावा संयमित और सुव्यवस्थित जीवन जीने की कलाओं को सिखाया गया।
प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे मर्यादाओं को पाले और बर्जनाओं से बचें और नागरिक कत्र्तव्यों का पालन करें। समाजसेवा में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाएं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चें अपनी शक्ति को पहिचानें। आपके सार्थक प्रयासों से राष्ट्र सशक्त और समर्थ बनेंगा।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ चिंतन और सद्भावों से उत्कृष्ट और महान बनें। देश की महान जिम्मेदारियों को संभालें।
रेडक्रास सोसाइटी से आए जादूगर सरदार सेवा सिंह ने बच्चों को मैजिक शो में ट्रेफिक नियम बताए, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश के साथ समाज में फैली बुराईयों और अंधविश्वासों से दूर रहने की सलाह दी। बच्चों ने मैजिक शो का जमकर आनंद लिया।
इस मौके पर अजब सिंह यादव, शालिनी शर्मा, आनंद सिंह राघव, रवीश शर्मा, रमेश चंद्र, विनोद कुमार, सुमन सक्सेना, शिवानी वाष्र्णेय, संजीव कुमार, भावना शर्मा, कुशलकांत, नीलोफर, आशिया, नेम प्रकाश, स्वाति, रश्मि, अशमि आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.