उझानी: सेलरी न मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों ने की मीटिंग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: शासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की काफी समय से सेलरी न मिलने के कारण आज नगर के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मीटिंग कर रोष जताया।
मिली जानकारी के अनुसार चिक्तिसकों को भगवान का दूसरा रुप में जाना जाता है ऐसे लोगों की सेलरी समय पर न मिलना एक बड़ा सवाल है आखिर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सेलरी क्यूं नहीं मिल रही ? सेलरी भी एक महीने की नहीं मिल़े तो कोई बात नहीं कहीं न कहीं से लेकर अपना गुजारा कर लिया जाता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगातार तीन महीने से सेलरी नहीं मिलना अपने आपमें एक बड़ा प्रश्न है आखिर क्या वजह है जो उनकी सेलरी नहीं मिल पा रही हैं।सेलरी न मिलने के कारण आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक मीटिंग हुई जिसमें सेलरी न मिलने के बारे में सभी ने आपस में विचार विमर्श किया उसके बाद सेलरी न मिलने के विरोध में रोष जाहिर कर प्रदर्शन भी किया।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आवाहन पर 11 व 12 तारीख को सभी कर्मचारियों ने सुवह 10 बजे से 12 बजे तक सारे कार्य बन्द रखने का निर्णय लिया अगर दो घन्टे स्वास्थ्य कर्मचारी काम नहीं करेंगे तब मरीज़ो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।वहीं कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन वहाली की भी मांग की।
मीटिंग की अध्यक्षता जयगोविन्द सिंह ने की।इस मौके पर नथनसिंह,अमित त्रिपाठी,कमल कुमार,दुर्वेश कुमार,रामकुबेर,राज किशोर,मेहराज,गिरिराज किशोर,निशार खां,वदरूल्लनिशां,संजय प्रसाद,दीनानाथ,संजय विश्वकर्मा सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।