बदायूँ: आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग भारतीय जनता पार्टी बदायूं कि बैठक पूर्व विधायक माननीय प्रेम स्वरूप पाठक जी के आवास पर बैठक हुई संपन्न

बदायूँ: आज आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग भारतीय जनता पार्टी बदायूं कि बैठक पूर्व विधायक माननीय प्रेम स्वरूप पाठक जी के आवास पर संपन्न हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव व शारदेंदु पाठक ने की बैठक में आई टी के जिला संयोजक कृष्ण वीर सिंह ने आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी विधान सभाओं के आई टी संयोजक एवं जिला टीम के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। विधान सभा स्तर और मण्डल स्तर तक की टीम गठन की संरचना तैयार की गई इसी महीने में जिला स्तर पर प्रदेश और क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा प्रवास होना है अधिक से अधिक संख्या में नमो एप डाउनलोड कराना है लोक सभा चुनाव तक हर व्यक्ति के जेव में मोदी एप होनी चाहिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और आगामी फरवरी तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की सुधीर श्रीवास्तव ने कहा आई टी विभाग भारतीय जनता पार्टी का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। 2017 के विधान सभा चुनाव में आई टी विभाग का महत्व पूर्ण योगदान रहा है इसी प्रकार इस चुनाव में भी आई टी विभाग के द्वारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। बैठक में जिला सह संयोजक नन्द किशोर चौहान नंदू भइया, स्वप्निल वर्मा व जिला टीम सदस्य राजेश शर्मा, रोहित मिश्रा, अनुराग दीक्षित, पंकज माथुर, सागर सक्सेना, देवेश तोमर एवं सभी विधान सभाओं के संयोजक बिसौली से कपिल गुप्ता सहसवान से झुनेंद्र कश्यप बिल्सी से पीयूष राठी बदायूं से विष्णु प्रताप सिंह शेखुपुर से कुलदीप ठाकुर आदि गणमान्य आई टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *