मुजरिया: मतदाता बूथो के निरीक्षण करने पहुचे एस डी एम बिल्सी
मुजरिया…(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) क्षेत्र के प्राथमिक विधालयों मे मतदाता पुर्निरीक्षण दिवस पर विधानसभा क्षेत्र बिल्सी के मतदाता बूथो पर बी एल ओ के कार्यों की समीक्षा करने औचक निरीक्षण हेतु तहसील बिल्सी के एस डी एम लालबहादुर ने आधा दर्जन बूथो का निरीक्षण किया जिसमे रफीनगर मुजरिया मटकुली छोकरपुर कौलहाई सहित अन्य बूथो का निरीक्षण किया जिसमे कौलहाई बूथ पर बी एल ओ नूतनकुमार का कार्य संतोषजनक पाया गया यहा पर नियमित व अनुशासन मे कार्य करनेवाले बीएलओ की सराहना की।