बदायूँ: 250 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता/दे रात तक चला सदस्यता अभियान।

बदायूँ… अल्पसंख्यक मोर्चा भा.ज.पा.बदायूँ का सदस्यता अभियान कार्येक्रम के तहत विधान सभा बिसौली की नगर पंचायत सैदपुर में सदस्यता कैम्प लगाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भा.ज.पा. हैदर अब्बास ने ज़िला अध्य्क्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भा.ज.पा. आतिफ़ निज़ामी को जनपद से अल्पसंख्यक समुदाय के 5 हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य दे रक्खा है। आतिफ़ निज़ामी अपनी पूरी टीम के साथ लक्ष्य पूरा करने के लिए ज़िले का दौरा कर जनता के बीच जाकर बैठक एवँ कैम्प के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताकर सदस्य बनाने का कार्ये कर रहे हैं। कैम्प की ज़िम्मेदारी पार्टी नेता शहीद  को दी गई थी। कैम्प लगने के साथ ही कसबे के लोगों का कैम्प में आना शुरू हो गया। ज़िला अध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी ज़िले का दौरा करते हुए  कैम्प का जायज़ा लेने सैदपुर पहुँचे। आतिफ़ निज़ामी के कैम्प में पहुँचते ही सैकड़ों की तादात में लोग इकठ्ठा हो गए। उन्होंने लगभग 250 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर सदस्यता दिलाई।
आतिफ़ निज़ामी ने सदस्यता के उपरांत कहा। मुस्लिमों का भारतीय जनता पार्टी में तेज़ी के साथ जुड़ना क़ौम की आने वाली नस्लों के लिए फायदे मंद साबित होगा। जिस तेज़ी के साथ मुस्लमान भारतीय जनता पार्टी को अपना रहा है। ये आने वाली राजनीति के होने वाले बदलाव का बड़ा संकेत है।  बसपा,कॉंग्रेज़ व सपा ने अपने मफाद के लिए इस्तेमाल किया है। उस के लिए खुदा भी उन्हें माफ़ नहीं करेगा। समाज को निचले पायदान पर ला कर खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई भी पार्टी मुस्लिमों की हितेषी नहीं हो सकती। जो पार्टियां मुस्लिमों का हमदर्द बताती हैं असल में वही आस्तीन का सांप है। समाज को इन स्वार्थी पार्टियों से बहुत दूर रहने की ज़रूरत है।  जनपद के मुस्लिम समाज के एक बड़े हिस्से को पार्टी से जोड़ कर ही दम लूंगा। मौक़ा परस्त पार्टियों को मुँह तोड़ जबाब देने का वक़्त आ गया है। मुस्लमान धोखे बाज़ पार्टियों का साथ छोड़ रहा है। और अपने विकास की नई परिभाषा भारतीय जनता पार्टी में लिखने को कमर कस चूका है। 2019 में भाजपा की दुबारा सरकार बनाने में मुस्लमान बड़ी भागेदारी अदा करेगा।  अब वो दिन दूर नहीं जब मुस्लिमों की एक बहुत बड़ी तादात भाजपा में होगी। मुस्लिमों का वोट लेने वाली पार्टियों की नींद हराम हो चुकी है। मुस्लिम अगर भाजपा में चला गया तो हम अपनी राजनीति की रोटियां कैसे सकेंगे। केंद्र व प्रदेश के अनगिनत योजनाएं मुस्लिमों के लिए ही चलाई जा रही हैं। जिस का सीधा सीधा लाभ समाज के ज़रूरत मंदो को पहुचँ रहा रहा।
कैम्प में शहीद ई. का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर….हाजी स्वाले अली,डॉ.मुस्तकीम अली,सेठ शमशेर अली,सय्यद शाफ़क़्क़त अली,निशात अहमद,जुम्मा खां, शाहिद अली,फारुख अली,शहोरत अली,दवीर अली,बच्चन अली,मुज़फ्फर अली,रहमान खां, अहमद अली,मौलाना कौसर, राजेश्वर सिंह,साबिर !मालिक,मो.फैसल ख़ालिद, डॉ.गुड्डू ,खुर्शीद अहमद,जगत मोहन महेश्वरी,राजा राम सागर,अंजुम,अहमद,वारसी,याकूब,आले अदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.