बदायूँ: पेराई प्रारम्भ होने से पहले वेतन का किया जाए भुगतान : डीएम
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक सामान्य बैठक आयोजित करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि दलालों का गन्ना न तोलें एवं घटतौली न की जाए, 15 नवम्बर से पेराई सत्र शुरू हो रहा है उससे पहले जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन शेष है उनका भुगतान किया जाए। फर्जी गन्ना सर्वे करने वालों को एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा। प्रत्येक गांव में लेखपाल एवं सर्वे अधिकारी के साथ गांव-गांव में सर्वे की सूची पढ़कर सुनाई जाए।
बुधवार को शेखूपुर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड में डीएम ने निर्देश दिए कि जिन किसानों का सर्वे गलत है वह उसमें सही भी करा सकते हैं। जो इस वर्ष घोषणा पत्र नहीं भरेगा उसका पर्ची सट्टा निरस्त कर दिया जाएगा। जिन किसानों ने लोन का पैसा नहीं चुकाया है, पहले उनसे आरसी भेजकर वसूली की जाए, ऋणी न मिलने की दशा में गारंटर से वसूली की जाए। 50 हजार कुंतल प्रतिदिन पेराई की जाए। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, सचिव/प्रधान प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह यादव, खुशीराम सिंह यादव, श्रीपाल सिंह, भावना सिंह, उर्वशी देवी सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।