बदायूँ: किसान गोष्ठी में कृषक सम्मानित

बदायूँ : राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत औद्यानिक विकास कृषक गोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसका उद्धघाटन दर्जा राज्यमंत्री यू0पी0 स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कार्पोरेशन के अध्यक्ष बी0एल0 वर्मा ने किया। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, उमेश सिंह राठौर, चेयरमैन डीसीबी एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गोष्ठी में लगे उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, गन्ना विभाग, महार्षि दयानन्द सेवा समिति एवं कृषि रसायन आदि की प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुये समस्त विभागीय प्रदर्शनियों पर उपस्थित कर्मचारियों से विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को भी सम्बोधित किया गया।
गोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के विषयवस्तु विशेषज्ञ डा0 संजय सिंह एवं डा0 फूलचन्द सिंह द्वारा फसलों में लगने वाले रोगों, उनके उपचार, कीटनाशक विधि एवं नयी तकनीकी से कृषि फसलें करने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करायी गयी। डा0 रामसिंह कटारा उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, गन्ना विभाग के डा0 मनीश कुमार एवं उद्यान विभाग के एम0ए0ए0 रिजवी द्वारा अपने विभाग में संचालित समस्त योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से व्याख्यान किया गया। मंत्री द्वारा गोपेश शर्मा को पॉलीहाउस बनाने, मुनेंद्र पाल, विनोद एवं रामदेव शर्मा को प्रधानमंत्री सिंचाई योजना कार्यक्रम, फरीद उद्दीन एवं लीलाधर शर्मा को बागवानी, लक्ष्मी नारायण, श्रीराम एवं भूपाल सिंह की सब्जी उत्पादन में सम्मानित किया गया। आर0एन0 वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त करायी गयी, गोष्ठी में उपस्थित कृषकों से अनुरोध किया गया कि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होते हुये अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चत करें। यह भी अवगत कराया गया कि योजनाओं में कृषकों को मिलने वाला अनुदान अंश का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके बैंक खातों में किया जायेगा। डीएम ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया कि जिले में लगभग एक लाख कृषकों का 575 करोड़ धनराशि का फसली ऋण माफ किया है। बिसौली के कृषक नरेश चन्द्र शर्मा ने स्पाइरोलिना, जो पोषक तत्व एवं प्रोटीन से भरपूर है के उत्पादन के विषय में जानकारी दी। रुपेन्द्र पटेल, सुधीर उपाध्याय एवं फरीदुद्दीन जैविक कृषि के विस्तार से अपने अनुभव साझा किए। गोष्ठी का संचालन जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.