जरीफनगर: जनपद बदायूं में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की मिर्जापुर मौसम पुर मे बैठक हुई । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)
जरीफनगर/बदायूँ: जिला बदायूँ की तहसील सहसवान ब्लाक दहगवाॅ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर मौसम पुर ,में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बदायूँ की तरफ से महिला स्वयं सहायता समहू की बैठक का आयोजन किया गया उसमे ग्राम पंचायत में बने महिला समहू ने जानकारी प्राप्त की । टीम लीडर ने समहू से होने बाले फायदे के बारे में बताया ताकि महिला अपने गांव में 11 महिला सदस्य का समहू बनाकर कुछ पैसे का बचत कर समहू में जामा कर छोटा मोटा व्यवसाय कर सकती हैं ,टीम लीडर ने बताया कि महिला के अंदर बचत के भावना होनी चाहिए,महिला अपने एक एकता एवं पहचान बना सकती है, समहू के माध्यम से बैक से कम व्याज पर लोन लेकर अपना छोटा व्यवसाय सिलाई,कड़ाई, ब्यूटीपार्लर, का काम अपने घर पर ही कर सकती है, आय का स्रोत बढेगा, समहू के द्वारा महिला ब्लाक पर सिलाई, कढ़ाई,कप्यूटर, ब्यूटीपार्लर निःशुल्क परीक्षण प्राप्त कर सकती है ताकि महिला अपने में सक्षम हो सकती हैं बैठक में महेश शर्मा ADO विकास खंड दहगवां विकास भवन बदायूँ ,हिंदुस्तान पत्रकार श्री सोमवार सिंह यादव, पत्रकार, अब तक चैनल के पत्रकार अजय यादव ग्राम प्रधान श्री महावीर सिंह यादव ,अध्यापक श्री जगदीश यादव ,टीम लीडर सीमा चौहान BK, टीम सदस्य, सुशीला BK, रामा यादव SHG, बीना, SHG, शुशीला SHG ,एव समहू अध्यक्ष आशा एवं समहू सदस्य व ग्राम पंचायत की महिला उपस्थित रही ।