उझानी:वृद्वा ने गृह कलह के चलते दी जान (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। कोतवाली क्षेत्रांर्तगत एक गांव में वृद्धा ने घरेलू कलह के चलते अपनी जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस।

 

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रांर्तगत गांव गिरधरपुर निवासी रेशमवती (55) पत्नी रामसिंह ने आज सुवह करीब 6 बजे घरेलू क्लेश के चलते कीटनाश दबा खा ली जब रेशमवती की हालत बिगड़ी तो फौरन परिजनों ने उसे चिक्तिसक को दिखाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चिक्तिसको ने उसे मृत घोषित कर दिया जैसे ही वृद्धा के मायके वाले गांव बोहरीपुर थाना भमोरा को सूचना मिली तो वह लोग आ गये और परिजनों से कहा सुनी हो गयी।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी लेकिन दोनों पक्षों ने अपनी रज़ामन्दी से पोस्टमार्टम कराने को मना कर दिया और आपस में फैसला कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.