सैदपुर: कस्बा में पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रजा ने लोगों से जनसम्पर्क किया।

सैदपुर: कस्बा में पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रजा ने लोगों से जनसम्पर्क किया। कस्बा के अनवर अली खाँ समाज सेवी के आवास पर बैठक आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। आबिद रजा ने कहा हमारा किसी धर्म जाति के विरोध के बिना मिशन मुस्लिम राजनैतिक जागरुकता करना है उन्होंने कहां कि मुस्लिम वोट की अहमियत कैसे वचे इसके प्रजातंत्र के देश में आप अपने वोट की अहमियत को समझें और नौजवान अपने परिवार के वोट अवश्य वनवाएं। देश में आप 22% प्रतिशत है आजादी के बाद उन्हीं लोगों की तरक्की हुई है जिन्होंने अपने वोट की एकजुटता बनाई है। उन्होंने बताया भाजपा में मुस्लिम वोट की कोई कीमत नहीं है नौजवान घर घर जाकर राजनैतिक जागरुकता का प्रचार करें और किसी जाति धर्म का विरोध न करें। उन्होंने इस मिशन को खास मुसलमानों व इंटेलेक्युअल मुसलमानों से सहयोग करने की अपील की। अल्लाह हमें इस मिशन इस मिशन में कामयाब करें और इस मिशन के माध्यम से मुसलमानों में सियासी शऊर राजनैतिक जागरूकता पैदा हो । ताकि मुसलमान कौम की भी तरक्की हो सके। भाजपा सरकार ने नौजवानों के साथ धोका किया है नौकरी देने के नाम पर वोट लेकर उनके सरकार ने छलाबा किया है। जिससे पढे लिखे नौजवान इधर उधर नौकरी की तलाश में भटक रहे है। उन्होंने कहा आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव मै जनता खुद ही जवाव देने को तैयार वैठी है। डीजल व पैट्रोल के वढते कीमत से जनता परेशान है। और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाव देगी। इस मौके पर मो० असलम खाँ , अजहर अली खाँ ,गाजी खाँ , मम्मन खाँ प्रधान , अंसार अहमद पूर्व प्रधान , जीशान अली खाँ , जीशान सिद्दिकी, फितरत खान पूर्व प्रधान, शर्फराज मेम्बर , ऐसहान खॉ मेम्बर , मुनीर अहमद मेम्बर , आदिल खाँ मेम्बर , तफज्जुल मेंबर, अफजल, असरार खाँ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *