बदायूँ: एमआरपी से अधिक मूल्य न दें किसान
बदायूँ : जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने अवगत कराया है कि वर्तमान में डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 उर्वरकों की बिक्री दर में परिवर्तन हो रहे हैं। इनकी कीमतों में कई बार वृद्धि उर्वरक कम्पनियों द्वारा की गयी है, लेकिन नियमानुसार खाद के बोरे पर अंकित एम0आर0पी0 पर ही किसान को बिक्री की जानी है। कम दर की खाद की बिक्री कम दर पर ही की जानी है। बोरे पर अंकित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने वाले उर्वरक विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी एवं पी0ओ0एस0 मशीन के बिना उर्वरक बिक्रय करने वालों के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जायेगी। किसान ध्यान रखें कि जो खाद विक्रेता एमआरपी से अधिक मूल्य की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तुरन्त जिला कृषि अधिकारी से करें।