
कोरिया:-चिरिमिरी में सुलोचना हाई स्कूल आजाद नगर गोदरीपारा में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया ।वार्षिकोत्सव में विद्यालय के नन्हे मुन्ने के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात स्कूल की छात्रा साधना के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई फिर कार्यक्रम की अगली कड़ी में सुकृति और मीनाक्षी के द्वारा देश रंगीला रंगीला, नीलू एंड ग्रुप के द्वारा पंथी नृत्य, ईशा एंड ग्रुप के द्वारा जुबी डूबी, योगिता एंड ग्रुप के द्वारा ब्राजील, कजरी एंड नीलू ग्रुप के द्वारा करमा नृत्य बुमरो बुमरो तथा देश भक्ति लोक नृत्य के साथ ही फिल्मी आदि कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।उक्त अवसर पर अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ए.के.नाग,भी उपस्थित रहे । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उक्त अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की वार्षिकोत्सव केवल एक फंक्शन नहीं बल्कि मन एवं बुद्धि को रिचार्ज कर देने वाला टॉनिक है परीक्षा से ठीक पहले वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यार्थियों में नई ऊर्जा व उमंग भरता है तथा तनाव को विद्यार्थियों के मन से दूर करता है साथ ही उन्होंने प्रस्तुति दे रहे मीनाक्षी स्वीकृति कजरी हेमा नीतू के साथ अन्य बाल कलाकारों की भी प्रशंसा की तथा यह कहा की सुलोचना स्कूल में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी बहु प्रतिभा का धनी है यहां बच्चों का सर्वांगीण विकास देखकर उसका श्रेय यहां अपनी अनमोल शिक्षा सेवा दे रहे शिक्षकों को जाता है तथा उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों की ढेरों प्रशंसा की . सुलोचना हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव मैं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय रहवासी भी उपस्थित थे . उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश शर्मा ने भी उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन कैवर्त्य द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुलोचना हाई स्कूल के शिक्षक रवि चौहान शिक्षिका सुलोचना शर्मा, ममता कोल,नीलम शर्मा, रोशनी देवांगन,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।