उझानी: खाटू श्याम की जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में निकली भव्य शोभायात्रा। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूं/उझानी :- खाटू श्याम की जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में निकली भव्य शोभायात्रा नगर के खाटू भव निकट महात्मा गांधी पालिका इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जजपुरा स्थिति मन्दिर पर समाप्त हुई । जिसमें अनेक भक्त गण खाटू श्याम का निशान लेकर खाटू श्याम के भजनों पर नाचते गाते हुए दिखाई दिए । शहर में जगह -जगह भक्तों द्वारा अपने -अपने प्रतिष्ठान पर से श्याम भक्तों पर पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण किया । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जजपुरा स्तिथ श्याम मन्दिर पर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जिसमें मुख्य रूप से नगर के हरविलास गोयल इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर सेवा में हिस्सा लिया ।
नगर के बदायूँ रोड स्थित ए पी एस कोल्ड स्टोर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल व एपीएस इण्टर नैशनल स्कूल के प्रबंधक निलाशु अग्रवाल ने भी शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर श्याम भक्तों को प्रसाद वितरण करने के बाद शोभायात्रा के साथ पैदल जजपुरा श्याम मन्दिर में पहुँच कर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया !
कार्यक्रम के आयोजक अमित मित्तल ने बताया कि बाबा श्याम के 35 वें वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में वित्त गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज रात्रि में बाबा श्याम का एक विशाल जागरण नगर के स्टेशन रोड स्तिथ हनुमान गढ़ी मन्दिर के सामने आयोजित किया जायेगा !