उझानी: जिनके आने से रौशन हुए दोनों जहां/उनके क़दमों की बरकत को लाखों सलाम। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर में बारह रवि उल अव्वल का पर्व हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !
जामा मस्जिद के पेशे इमाम हाफ़िज़ अब्दुल कलाम के ज़ेरे सर परस्ती में मोहल्ला किला खेड़ा जामा मस्जिद से जुलूस का आगाज़ हुआ जो मोहल्ला बिल्सी रोड, कुरैशियान, घण्टा घर होता हुआ नवाब अब्दुल्ला खां के मकबरे पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ जहां बाद में जामा मस्जिद के पेशे इमाम ने लम्बी तक़रीर की और मुल्क व क़ौम की सलामती की दुआ की !
इससे पूर्व जामा मस्जिद में कुरान ख्वानी हुई !
जुलूसे मोहम्मदी में जहां नारा ए तकबीर अल्लाहो अकबर की सदाओं से इलाका गूंज उठा वहीं विशेष सजावट से शहर गुलजार रहा और जगह जगह तबर्रुक तक़सीम कर मुस्लिमों ने अपने पैगम्बर की याद ताजा की !
इस मौके पर जामा मास्जिद के इमाम अब्दुल कलाम,सदर डा० नईमुददीन,डा० बसीम,असलम पहलवान,जफरूद्दीन,पीरुदीन,हाजी परवेज खां,जमशेद सादिक समेत तमाम मस्जिदो के हाफ़िज़ मनाज़िर खान, हाफ़िज़ अब्दुल बदुद ,हाफ़िज़ आफताब अहमद,हाफ़िज़ अरशद हुसैन,मुन्ने मियां, वहीं मुहल्ला गंज शहीदां से अशरफ उज्जमा,फहीम उज्जमा,हाजी बिट्टन,चांद मुहम्मद, प्यारे मियां,मुहम्मद इज़हार, इसरार अहमद, बाबू मियां,ज़मीर,मुहम्मद नदीम,रहीस मियां,नकी अहमद,इस्तिखार,मुहम्मद इकबाल के अलावा हज़ारों की तादाद में लोग मौजूद रहे !
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का खास बंदोबस्त देखा गया ! पालिका प्रशासन का भी खासा सहयोग रहा !