बिल्सी : रानी माहेश्वरी के निधन पर नगर में शोक की लहर
बिल्सी: नगर के मोहल्ला संख्या एक मे श्रीमती रानी माहेश्वरी का आज सुबह ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया मिली जानकारी के अनुसार पता चल पाया है कि इनकी उम्र 78 वर्ष थी इनके पति का नाम सुरेश चन्द्र माहेश्वरी जी देशी घी बाले के नाम से प्रसिद्ध थे उनकी पत्नी रानी माहेश्वरी के निधन पर गिर्राज समिति के सभी सदस्यों ने गहरा दुख जताया है । शोक व्यक्त करने वालों में दीपक माहेश्वरी उर्फ बाबा आदि लोग मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट