कोरिया: चोरों ने चोरी करके बिजली विभाग की नींद ही उड़ा दी। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-बीती रात चोरों ने चोरी करके बिजली विभाग की नींद ही उड़ा दी मनेन्द्रगढ़ से लगभग12 कि. मी. दूरी ग्राम बेलबहरा मैं चोरों के द्वारा तार में करंट रहते हुए भी चोरों ने तारों को काटकर ट्रांसफॉर्मर को नीचे उतारकर उसके अंदर का कॉपर निकाल कर ले गए वहां के आसपास के गरीब आदिवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं गांव वासियों ने इस बात को अपने जनपद सदस्य रफीक मेमन को जाकर बताया तो जनपद सदस्य जिस जगह में ट्रांसफार्मर कॉपर चुराया गया उस जगह को देखे ओर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर जानकारी दी बिजली विभाग के अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही जिससे गरीब आदिवासी को अंधेरे में ना रहना पड़े और उनके साथ गांव के लोग भी मौजूद थे।ये ट्रांसफार्मर 10, के. वी. का लगाया था जिससे की आदिवासी अंधेरे में न रहे कम से कम10घरो का उजाला चोरो ने अंधेरो में बदल दिया, ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है, अब देखा ये जायगा की प्रशासन कब तक ग्रामीणों को सुविधा बिजली की कर सकता है