कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी फार्म में आते हुए चार पुलिस थानों के प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी फार्म में आते हुए चार पुलिस थानों के प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर में पदस्थ थाना प्रभारी रविंद्र अनंत को जनकपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है जनकपुर के थाना प्रभारी विलियम टोप्पो को बैकुंठपुर सिटी कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया है।
चरचा थाने में पदस्थ अनुभवी निरीक्षक तेज नाथ सिंह को पटना थाने का प्रभार दिया गया है उल्लेखनीय है कि तेजनाथ सिंह इसके पहले भी पटना में थाना प्रभारी के रूप में रह चुके हैं। पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी को फिलहाल चोरी की पता साजी करने वाली टीम में शामिल किया गया। आनंद सोनी काफी तेज तर्रार थाना प्रभारी माने जाते हैं। वहीं चरचा थाने में अभी किसी भी टीआई की पदस्थापना नहीं की गई है।