कोरिया:-जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर भरतपुर के ग्राम भरतपुर में रहने वाले बैगा जनजाति के लोग आज भी बिजली सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से कोसो दूर । (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर भरतपुर के ग्राम भरतपुर में रहने वाले बैगा जनजाति के लोग आज भी बिजली सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से कोसो दूर है इस विधान सभा के भरतपुर ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 में बैगा जनजाति के लगभग 1300 लोग निवास करते है और यह विधान सभा प्रदेश की पहले नंबर की विधान सभा का दर्जा प्राप्त है।

भरतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत भरतपुर के वार्ड क्रमांक 10 जहा बैगा जनजाति के लगभग 1300 लोग रहते है जो कि मुलभुत सुविधाओं से कोसो दूर है छत्तीसगढ़ राज्य का गठन १ नवंबर 2000 में हुआ तब इस विधानसभा में रहने वाले लोग यही सोचे की अब उनको पावर हब कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ की बिजली मिलेगी मगर उनका सपना सपना ही रह गया और आज भी उन्हें मध्यप्रदेश की बिजली मिल रही है कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुखिया का भी कार्यक्रम इस क्षेत्र में हुआ मगर आज तक बिजली छत्तीसगढ़ की नहीं पहुंची वहीं भरतपुर ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 की जहां बैगा जनजाति के लोग रहते है जहां आज भी सड़क नहीं बनी बरसात में तो और भी बुरी स्थति रहती है लोग पैदल चल भी नहीं पाते एक ओर केंद्र सरकार 38 हजार गांव को बिजली देने की बात कर रही है वही प्रदेश की सरकार लाख विकास के दावे कर रही मगर आज भी ये सारे दावे खोखले नजर आते है।
जब हमने इस वार्ड की रहने वाली बुदनी बाई से बात की तो उनके द्वारा कहा गया की आज भी बिजली मध्यप्रदेश से आती है यह शुरू से ही है परेशानी हम लोग की है क्या करे बरसात में तो कई कई दिन बिजली गोल रहती है इसका कोई समय नहीं है कब गोल हो जाये।

विद्यार्थियों का कथन है कि पढ़ाई लिखाई में काफी दिक्क़ते होती है बिजली की समस्या हमेसा बनी रहती है काफी दिक्कत होती है पढ़ भी नहीं पाते।
तेरह सौ लोग हमारे बैगा जाती के रहते है ।जबकि कई बार हम सभी अपने विधायक श्रीमती चम्पा देवी पावले को बोले तो वो बोली आ जाएगी बिजली वालो को दिए है मगर जस का तस चल रहा है हमारी पीढ़ी यहा गुजर गई हैऔर मैं भी बुजुर्ग हो गया हूँ।परंतु कोई बिजली नही आई न ही रोड बनी।
ये भरतपुर ग्राम पंचायत का वार्ड क्रमांक १० है यह बिजली और सड़क की दिक्क़ते है। बरसात में पैदल नहीं चला जा सकता।
अब बोलती है कि अभी आचार संहिता लग गया है
इस लिए काम रुका है
वहां की जनताओं काK कहना है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार निरंकुश हो गई है कोई भी शासन और प्रशासन नाम का चीज नहीं है महिलाओ और बच्चियों को चलने में डर लग रहा है ये सरकार किसान , आदिवाशियों और गरीबो की सरकार नहीं है इस बार जनता इनको जवाब देगी।
पहले पांच साल में आप देखे होंगे कितने गड्ढे थे और आज सभी ओर सीसी सड़क बन गई है सिर्फ एक ही मोहल्ला बचा हुआ है बैगा मोहल्ला जहाँ अचार संहिता के कारण रुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.