दायूँ में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

बदायूँ: आज ज़िलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र बदायूँ में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को प्राथमिक विद्यालय सराय फकीर से हरी झण्डी दिखाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अजय कुमार ने रवाना किया एवं आम जनमानस, व्यापारियों, दुकानदारों, महिलाओं तथा 01 जनवरी 2019 को 18 बर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियांे को मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया गया तथा उनसे आह्नावान किया गया कि दिनाँक 28.10.2018 (रविवार) को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वोट बनवायें तथा जागरूक मतदाता बनते हुये भारतीय लोकतन्त्र में भागीदार बनें। उन्होंने प्रधानाध्यापकों/स0अ0/शिक्षा मित्रों ये कहा कि वह वालिन्टर्स का सहयोग लेकर अपने क्षेत्र में पर्याप्त प्रचार प्रसार करते हुये 18 वर्ष की आयु वाले महिला, पुरूषों को जागरूक कर बूथ पर आमंत्रित करके उनका नवीन वोट अवश्य बनवायें। जागरूकता रैली में नगर क्षेत्र बदायूँ के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु, वोटर लिस्ट में अपना नाम बढ़वानें हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के लिये “घर-घर अलख जगायेंगे मतदाता जागरूकता लायेंगे“ नारे लगाये। रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुयी उ0प्रा0वि0 कन्या पर समाप्त हुयी। रैली में प्रमुख रूप से समन्वयक यू0ई0आर0सी0 सरवर अली, ज़िला समन्वयक निर्माण रूमान हाशमी, ज़िला रिर्सोस टीचर राजेश मौर्य, प्र0अ0 अफजाल हुसैन मजहर अहमद, वसीम रिज़वी, जगदीश चन्द्र सागर, मोरध्वज, जितेन्द्र, विजय शर्मा, महीपाल टण्डन, राजीव शंखधार, संजीव राठौर का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.