जरीफनगर: जरेठा में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
जरीफनगर: आज ग्राम पंचायत जरेठा में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । मेडिकल कैंप में दो सौ मरीजों को देखकर फ़्री दवा भी दी गई ।
मेडिकल कैंप सुल्तान बेगम मेमोरियल स्पेसिलिस्ट हॉस्पिटल अलीगढ़ की चेयरमैन डॉ. अलवीरा हसन की तरफ से लताफ़त हुसैन प्रधान जरेठा एवम् जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन बदायूं के आग्रह पर लगाया गया , कैंप में डॉ. मुहम्मद जावेद , डॉ. मुदस्सिर अली ने सभी मरीजों को ध्यान पूर्वक देख कर उनका उपचार किया गया ।
डॉ. अलवीरा हसन ने कहा कि समय समय पर ऐसे कैंप का आयोजन किया जाएगा । जिससे बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को आसानी से उपचार मिल सके ।
मेडिकल टीम में वकील अहमद , कबीर अली समेत आधा दर्जन लोगों का सहयोग रहा