जरीफनगर: पशुपालन विभाग ने लगाया पशु सुधारक शिविर
बदायूँ/जरीफनगर: शनिबार को जिला पशुचिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर ग्राम पंचायत सिलहरी के ग्राम चंदनपुर के समीप शिव मंदिर के पास मंडी समिति में किया गया इसमें पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओ मे होने बाली भयंकर बीमारियों से बचने के बारे में बताया । और दबाइया वितरित की । इस मौके पर भाजपा नेता विनोद पंडित ने भाजपा सरकार के अच्छे कार्य के बारे मे जनता को अवगत कराया । और कहा कि जनता को किसी अधिकारी से डरने की आवश्यकता नही । नही पुलिस से निडर होकर बात करे । और कहा हमारे सरकार के कुछ नेता गाँव गाँव जाकर डीलरो से धन लुटाई कर रहे है । जबकि गरीब जनता को राशन पूरा नही मिल पाता रहा । जनता अपना हक पूरा ले
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता रूप किशोर संजीव सक्सेना फार्मासिस्ट प्रेमपाल सिंह प्रतापसिंह राजेश कुमार अलोक
अब तक के पत्रकार अजय यादव आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे ।