बदायूँ: मृतकों के परिजनों को दिए गए राहत चेक
बदायूँ : पटाखा फैक्ट्री ग्राम रसूलपुर में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों के घर-घर जाकर दो-दो लाख रुपए के राहत चेक वितरित किए गए। शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
शनिवार को दर्जा राज्यमंत्री यू0पी0 स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कार्पोरेशन के अध्यक्ष बी0एल0 वर्मा, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं एसडीएम सदर पारस नाथ सहित अन्य अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों के घर-घर जाकर दो-दो लाख रुपए के राहत चेक वितरित किए। यह घटना 26 अक्टूबर को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रसूलपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दौरी नरोत्तमपुर के निवासी संजू पुत्र प्रसादीलाल एवं पन्ना लाल पुत्र अमर सिंह, ग्राम रसूलपुर के निवासी शेर सिंह पुत्र खमानी, हादीपुर के निवासी रमेश पुत्र भीमसेन, थाना उझानी के ग्राम जसरौली के निवासी गुड्डू शर्मा पुत्र सत्यपाल सिंह, सदर कोतवाली के हबीबगंज के निवासी यामीन पुत्र गयब हुसैन, थाना अलापुर के ग्राम उपरैला के निवासी सतीश पुत्र सूरजपाल तथा थाना सिविल के गन्ना दफ्तर के पीछे के निवासी श्याम लाल पुत्र रामचन्द्र सहित कुल आठ लोगों के घर-घर जाकर चेक दिए गए। मंत्री जी ने कहा कि मृतको के परिवारों को शासन द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार दिलाया जाएगा