बाराबंकी: युवक ने खाया बिशाक्त पदार्थ हालत सामान्य। (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)
फतेहपुर/बाराबंकी ग्राम खैरा निवासी गौरव वर्मा 19 पुत्र राम नरेश जो रानी लक्ष्मी बाई कालेज फलेहपुर इण्टर का छात्र है कई दिनो से कालेज पढने नही गया था पिता राम नरेश ने कलेज जाने को सख्ती की तो युवक गौरव वर्मा ने घर मे रखी चूहेमार दवा खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई वहीं परिजन तत्काल फतेहपुर सी0एच0सी0 लेकर आये और इलाज चल रहा है हालत सामान्य है।