वजीरगंज: नाले को नया न बनवाकर पुराने नाले की ही करा दी मरम्मत।

बदायूँ: वजीरगंज नगर के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला वाल्मीकि में कमल बाल्मीकि के घर से भोले की चक्की तक नाले का निर्माण होना था जिसमें ठेकेदार कमर कुरैशी को नाले का निर्माण कराने का ठेका दिया था इसके चलते कमर कुरैशी ने नाले को नया ना बनवाकर पुराने नाले की ही मरम्मत करनी चालू कर दी इसकी खबर सुनते ही योगी सेना की टीम ने ठेकेदार कमर कुरैशी के खिलाफ अधिशासी अधिकारी जी को शिकायत पत्र दिया और हो रहे कार्य को तुरंत रुकवाया। जिसमें की योगी सेना के जिलाध्यक्ष (आकाश सक्सेना) जिला उपाध्यक्ष (ठाकुर अनुज राठौड़) जिला संयोजक ( आकाश वार्ष्णेय) महामंत्री (विकास गुप्ता) जिला कोषाध्यक्ष (रंजित सिंह ठाकुर)जिला मंत्री (अनिल सैनी)जिला मंत्री (मनोज कुमार) आदि लोग मौजूद रहे।