उझानी: युवकों को चोरी की कार सहित दबोचा /भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी कर कार चोरों को पकड़ लिया।कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने गश्त के दौरान बीती रात एस० आई० शैलेन्द्र कुमार गौड़,कांस्टेबिल धर्मेन्द्र सिंह,कांस्टेबिल महेश कुमार,कांस्टेबिल सुधीर कुमार स्पेशल टीम,कांस्टेबिल अशोक कुमार भदौरिया स्पेशल टीम रात्रि गश्त को निकले थे कि तभी जैसे ही नगर की नवीन मन्डी समिति के करीब पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि दो चोर कछला की तरफ से एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर लेकर आ रहे हैं।पुलिस टीम ने फौरन घेराबन्दी कर नवीन मन्डी समिति के पास कार को घेर लिया और कार में मौजूद दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।थाने लाकर जब उनसे पूछताछ की तो एक ने अपना नाम रविन्द्र कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गोकल्पुरम देवसेनी थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़ व दूसरे ने अपना नाम रोविन पुत्र रामअवतार सिंह निवासी औलीना थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर बताया।दोनों चोरों ने गाड़ी चोरी की बताई।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर दोनों को जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.