वगरैन: भाजपा के मण्डल अध्यक्ष लालू सिह को जनता ने घर मे रखा घंटों बन्धक बनाकर/पुलिस ने समझाबूझा कर कराया मुक्त।
बदायूँ/वगरैन – भाजपा वगरैन मण्डल के अध्यक्ष लालू सिह को क्षेत्र के लोगो ने मुडिया सतासी घटना मे एक तरफा एससी एसटी ,कार्यबाही के विरोध मे क्षेत्र के लोगो ने 3 घंटे तक घर मे कैद कर लिया ,और बाहर भाजपा के खिलाफ नारे वाजी करते रहे ,किसी ने पुलिस को सूचना दे दी , वगरैन पुलिस ने आनन फानन में पहुच कर जनता को शांत किया और मण्डल अध्यक्ष को घर से बाहर निकाला ,प्रदर्शन कर रहे लोगो ने मण्डल अध्यक्ष से कहा कि आप हमारे यहां वोट मागने गये ,हमने आपके कहने से वोट भाजपा को दिया है या तो हमारी ,भी रिपोट दर्ज कराओ ,नही हम सामूहिक रुप से इस्तीफा दे देगे ,और आपको भी इस्तीफा देना होगा
लालू सिह ने आक्रोशित लोगो को समझाते हुये कहा कि ,कल यानी सोमबार तक आपकी बात सुनी जायेगी ,नही हम भी आपके साथ जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे देगे ,तव जाकर जनता शांत हुयी , ज्ञात रहे मुडिया सतासी मे सिसईया गांव से गई बरात मे ,वरातियो और बाइक सवार से बाइक की चावी के दौरान ,मारपीट हो गयी थी ,जिसमे दोनो तरफ से चोटे आयी ,एक तरफा मुकदमा लिख जाने के कारण ,क्षेत्र की जनता मे भारी रोष है ,
क्षेत्र के पेपल ,वरखेडा ,गरगईया ,इटौआ ,वरीपुरा ,मुडिया ,करेगी ,बगरैन ,अगेई , सरौरी ,के सैकडो लोग मैजूद थे