बदायूँ: लाइव डेमो में जिले को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

बदायूँः  एक जनपद एक उत्पाद के तहत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र बदायूं की ओर से अवध शिल्प ग्राम लखनऊ में 4 दिवसीय प्रर्दशनी में एक बार फिर से जिले का नाम रोशन हुआ है। हस्तशिल्प साकिब खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ और सत्येन्द्र पचौरी ने बदायूं के स्टाल पर आकर हस्तशिल्प साकिब खान का लाइव डेमो 7 मिनट तक लगातार देखा और उनकी हस्तकला की प्रशंसा को पूरे अवध शिल्प ग्राम में नम्बर वन पर घोषित करते हुए कहा कि समय कम है वर्ना और थोड़ी देर रुकता। बदायूं ने एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाइव डेमो में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री के सामने इस मौके पर हस्तशिल्पी साकिब खान ने अपना करिश्मा लाइव डेमो करते हुए दिखाया। उपायुक्त उद्योग धर्मेन्द्र भास्कर के अभूतपूर्व प्रयासों से जनपद को लाइव डेमो में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.