बदायूँ:      त्यौहारों के सम्बन्ध मे कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक

बदायूँः  जनपद में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कैप कार्यालय पर जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि पटाखे बेचने वाली दुकानों को आबादी वाले क्षेत्रो में न चलने दिया जाए। जनपद की ऐसी 15 दुकाने चिन्हित की गई है जो आबादी में है। इन सभी दुकानों को मानको के अनुसार बाहर खुले स्थान पर स्थापित किया जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि जनपद के विकास में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण भूमिका है। जनपद में सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विधि सम्मत अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विभिन्न क्षेत्रों में जो अपराधी योजना बनाकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, उनके विरुद्ध पुलिस अधिकारियों के द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे जनपद में अपराधों पर अंकुश लग सके। डीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के संदर्भ में जिला प्रशासन के द्वारा दृढता से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरंतर रूप से मेहनत करने की आवश्यकता है। डीएम ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में जो अपराधी कार्य कर रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। छोटी से छोटी घटना में तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे। आगामी दीपावली के पर्व पर पटाखों की बिक्री एवं उनके संचालन के संदर्भ में माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा जो निर्देश पारित किए गए है उनका अक्षरशः पालन किया जाए। समस्त थाना अध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में शाम 8 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे चलाने के लिए कहा गया है। इसका पालन सभी पुलिस के अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित कराएंगे। अधिकारियों के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पटाखों की बिक्री एवं खरीदारी नहीं होगी। इस दिशा में भी अधिकारियों के द्वारा आरंभ से ही तैयारी सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपने स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी आरए डॉ सुरेन्द्र प्रताप सिंह एवं समस्त एसडीएम सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.