उघैती पुलिस ने अभियुक्त को पकड़कर जेल भेजा

उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र में अभियुक्त वारंटी चोर बदमाश गुंडा गर्दी करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं एसएससी के आदेश अनुसार धरपकड़ अभियान चल रहा है उसमें उघैती पुलिस बहुत ज्यादा सतर्क दिखाई दे रही है कई दिनों से तलाश कर रही थाना प्रभारी ललित भाटी समस्त स्टाफ ने जिला बदर अभियुक्त घेराबंदी कर के आज दिनांक 29.10.18 को थाना उघैती पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त संजीव पुत्र सोहनपाल निवासी कला थाना उघैती जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 6/2012 /2013 धारा 3/4 यूपी गुंडा एक्ट आदेश अपर जिला मजिस्ट्रेट सिटी बदायूं दिनांक 29.09. 2018 को थाना उघैती पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना उघैती पर मुकदमा अपराध संख्या 246/18 धारा 3/10 गुंडा निवारक अधिनियम 1970 पंजीकृत है । जिसे आज संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.