उघैती: धूम धाम से निकली भगवान श्री राम की बारात ।

बदायूँ/उघैती: थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम खितौरा में श्री राम लीला कमेटी के तत्त्वावधान चल रहे रामलीला मेले में भगवान श्री राम की बारात बड़े धूम धाम से निकली गई बारात में काली अखाडा आकषर्ण का केंद्र रहा बारात में भिन्न भिन्न प्रकार की झांकी लोगो का मन मोह रही थी ।लोगो ने भगवन राम की बारात पर पुष्प वर्षा कर माहौल को भक्तिमाय कर दिया।बारात का शुभारम्भ समाजसेवी बाजार मलिक प्रदीप कुमार उर्फ दीपू भैया ने श्री राम का तिलक लगाकर बा आरती उतार कर किया।भगवान राम की बारात मेला स्थल से शुरू होकर प्रचीन देवी मंदिर , भरद्वाज मार्केट , मेन मार्केट , मोहलोली रोड़,डाकखाना रोड, होली चोक , रियोनाई रोड , होते हुए, बापस मेला रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई, इस मौके पर मेला कमेटी के संजय सिंह राणा, अरुण कुमार अन्नी , गौरव कुमार गुरु , अरुण भरद्वाज, रवि शंकर, आर डी शर्मा , देबेन्द्र कुमार , इंद्रवीर शर्मा , हरिओम पाल, मनोज कुमार प्रिंस , नन्दकिशोर गुप्ता, सहित सभी मेला कमेटी मौजूद रही

Leave a Reply

Your email address will not be published.