जरीफनगर : बदमाशो का आतंक / वासिदो मे दहसत व्याप्त है । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव रसूलपुर कलाॅ की बेबा राजबती पत्नी स्वर्गीय कॅवर पाल सिंह पूरे परिवार के साथ परिवार का पालन-पोषण करने के लिए देहरादून मजदूरी करने के लिए चार दिन पहले अपने मकान मे ताला लगाकर चले गए थे । बृहस्पतिवार रात्रि को लगभग एक बजे आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशो ने मकान पर चढकर आंतक बोल दिया । पास की झोपड़ी मे सो रही फूलसिह की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुनकर पास ही सो रहे । फूलसिह ने हथियारबंद बदमाशो को ललकारा और इसे देखकर बदमाशो के पैर उखडने लगे । और बदमाश भागने लगे तभी फूलसिह और फूलसिह की पत्नी ने एक बदमाश को पकड लिया । खुद को घिरा देखकर बदमाश ने फूलसिह के बट मार दी जिससे फुल सिंह घायल होकर जमीन पर गिर गया । और अंधेरे का फायदा उठाकर हथियारबंद बदमाश भाग ने मे सफल रहे । बाद मे घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए । ग्रामीणो का कहना है कि इसकी सूचना जरीफनगर पुलिस को दी पर पुलिस मौके पर नही पहुची ।
हथियारबंद बदमाशो के आंतक से वासिदो मे दहसत व्याप्त है । रसूलपुर कलाॅ के ग्रामीणो का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्त न होने से बदमाशो के हौसले बुलंद हो रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.