हल्द्वानी: काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने राजपुरा में काग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मेयर प्रत्याशी सुमित ह्रदेश के पक्ष एकजुट होकर प्रचार तेज करने का आग्रह किया

हल्द्वानी: काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने राजपुरा में काग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मेयर प्रत्याशी सुमित ह्रदेश के पक्ष एकजुट होकर प्रचार तेज करने का आग्रह किया इस दौरान काग्रेस नेता श्री साहू ने कहा सुमित ह्रदेश जी सरल स्वभाव के साथ हर किसी के दुःख सुख में हर समय खड़े रहते हैं जबकि भाजपा के उम्मीदवार घोटालों के दलदल में दबे है भाजपा की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है । सुमित ह्रदेश मेयर बने तो हल्द्वानी उत्तराखण्ड का सबसे खूबसूरत विकसित शहर का रूप लेगा। इस दौरान सौरभ सिलेलान जानकी डंगवाल मीना कश्यप रवि कुमार सचिन राठौर सतीश पाल कोमल गुप्ता सुमित साहू आदि काग्रेसी मैजुद थे