बदायूँ: सारांश ग्रुप की शाखा यूथ डांस विला की पथिक चौक स्थित दूसरी शाखा का उद्धघाटन की शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी ने किया ।
बदायूँ: यूथ डांस विला के डारेक्टर ध्रुव देव गुप्ता ने बताया जल्द खोली जाएंगी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा निखार के लिये खोले जाएंगे यूथ डांस विला के सैन्टर बदायूँ जनपद के सभी कस्बो में ।
*सारांश ग्रुप के द्वारा बड़े स्तर पर दिलवाए जाएंगे रोजगार के अवसर ।
आज बदायूँ में सारांश ग्रुप की दूसरी ब्रांच यूथ डांस विला की निकट साईं लॉन स्तिथि पथिक चौक बदायूँ का शुभारंभ शहर विधायक महेशचन्द्र गुप्ता जी ने फीता काट कर मां शारदे के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर सैकड़ो युवाओं के साथ किया उद्धघाटन ।
उद्धघाटन कर शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि बदायूँ में ऐसी शाखाओं के खुलने से बदायूँ की प्रतिभा में अलग निखार आयेगा और बदायूँ के युवा युवती यूथ डांस विला में प्रशिक्षण लेकर बड़े बड़े मंचों पर पूरे प्रदेश ही नही पूरे भारत में बदायूँ का नाम रोशन करेगें, प्रतिभाओं को मंचो पर मिलेगा एक्टिविटी एवं इवेंट के अवसर, युवा मंच संगठन के अध्यक्ष संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता की युवाओं प्रतिभाओं निःशुल्क सपोर्ट इस ओर एक सार्थक कदम है युवाओं के आइडियल बनते जा रहे ध्रुव ।
सारांश ग्रुप के चेयरमैन सारांश वैश्य ने बताया यूथ डांस विला डारेक्टर ध्रुव देव गुप्ता ने बदायूँ जनपद में प्रतिभा निखार के लिये एक मुकाम देने लिये बदायूँ जनपद में बिभिन्न शाखाएं खोलना एक अच्छी पहल है, ग्रामीण आँचल में शाखाओं भी जल्द खोल कर ग्रामीण आँचल में छुपी प्रतिभाओं को निखार कर यूथ डांस विला के माध्यम से बड़े मंचों तक ले जाने का प्रयास किया जायेगा साथ ही आर्थिक रूप प्रतिभा के धनी युवा युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा और इस मंच के माध्यम से बदायूँ में प्रतिभाओं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा के दौर से अग्रसर कर बदायूँ का नाम रोशन करने के लिये प्रोसहित करने का प्रयास किया जायेगा ।
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय महासचिव आदेश यादव ने इस मौके पर कहा कि बदायूँ जनपद में सारांश ग्रुप और युवा मंच संगठन विभिन्न आयोजनों के माध्यम से युवाओं युवतियों अनेको प्रकार कैरियर के अवसर देता आया इसी क्रम में सारांश ग्रुप के माध्यम से यूथ डांस विला के शहर में दूसरी शाखा खोल बदायूँ शहर के उन सभी के लिये बहुत लाभदायक जो अपनी प्रतिभा के प्रशिक्षण के लिये भटकते रहते और सही मंचों तक उनकी पहुंच नही हो पाती है जल्द ही बदायू जनपद के कस्बो में भी यह शाखाएं खोली जावेंगी ।
इस मौके पर ब्लैक मैग्नेट क्रू का रहा विशेष सहयोग एवं सचिन यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, विवान यदुवँशी, अफान खान राजपूत, देव यादव, कुशाग्र मौर्य, रॉनी जान, अफ़ज़ल रसूल, सिम्मी नाज़िर, आसना नज़ीर, अमित कुमार, लकी आशुतोष, सनी राठौर, आकाश सैनी, अंकित यादव, कुनाल, देवांश, मोहित, विराज, शिखर, रवि मौर्य, इज़हार एहमद, दीपक मौर्य, अभिषेक कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे ।