वजीरगंज: फिजा ने सजाया सबसे सुन्दर दीपक। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज: आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा, वजीरगंज में दीप सजाओ प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने बहुत ही बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और बहुत ही सुंदर ढंग से दीपों को सजाया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की अन्तर्निहित प्रतिभा को निकालने का अवसर प्राप्तहोता है । पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरीके की दीपावली की सुंदर तरीके की कलाकृतियां बनाकर रंगों से पूर्ण किया । दीप सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा 7 की फिजा ने प्रथम स्थान, कक्षा 6 की तावेश कुमारी ने द्वितीय स्थान और कक्षा 6 की प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 7 की काजल ने प्रथम स्थान कक्षा 7 के विजय चौहान ने द्वितीय स्थान और कक्षा 8 की सेजल चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधा सिंह, शिक्षक महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री मेघ सिंह सागर, दीपमाला, सुजीत सक्सेना,अभिभावक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।