बदायूँ: मस्ती की पाठशाला का कार्यक्रम हुआ स्थागित,जल्द होगी कार्यक्रम की नवीन तिथि घोषित

बदायूँ: शहर स्थित रसाज़ ग्राउंड इस्लामियां इण्टर कॉलेज के सामने 2-3 नवंबर में “के.अलाइंस ग्रुप” द्वारा मस्ती की पाठशाला नामक एक सांस्कर्तिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था I कार्यक्रम की तैयारिया
युद्ध स्थर पर चल रही थी, कार्यक्रम में मा सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव मुख्य अतिथि थे व ज़िले के सम्मानित व्यक्तियों को भी कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण भेजा जा चुका था,जिसमे मशहुर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के
आने का भी कार्यक्रम सुनिश्चित हो गया था,विगत दिनों रसूलपुर बिलहरी स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से लगभग 8 लोगो की मौत हो गयी,व अन्य लोग घायल हो गए थे, जिससे पूरा ज़िला आहत हैं,चारों तरफ़ शोक संवेदनाएं व्यक्त की :जा रही हैं, इतने बड़े हादसें पर दुःख व्यक्त करते हुए कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया हैं,नवीन तिथि जल्द घोषित कर दी जायेगी,आज क़े अलाइंस के कर्यालय पर शोक सभा आयोजित की गयी,जिसमे 2 मिनट मौन धारण कर शोक सांत्वना प्रकट की गयी,बैठक में क़े अलाइंस ग्रुप की निदेशक नाज़ली खान ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा की हमारा क़े अलाइंस ग्रुप व हमारी पूरी टीम मृतकों के परिवार के साथ हैं,जिस कारण मस्ती की पाठशाला नामक सांस्कर्तिक कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जाता हैं,जल्द ही नवीन तिथि घोषित कर दी जाएगी और कहा की मानवता सर्वोपरि है साथ ही मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी साहब को जब हमने दूर भाष पर सूचना दी तो उन्होंने भी कहा मेरी भी संवेदनाए पटाखा विस्फोट में मृतिकों के परिवार के साथ हैं ऐसे में कार्यक्रम सही नहीं होगा क्योंकि हम सब से पहले इंसान हैं। इस लिए हमारी कमेटी ने यह फैसला कार्यक्रम नबम्बर के अन्तिम सप्ताह में किया जायेगा। । इस मौके
शिक्षित युवा वर्ग के अध्यक्ष सरफ़राज़ अब्बासी शिक्षित युवा वर्ग के संस्थापक आमिर सुल्तानी,युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, , सोहिल सैफी ,शाज़िया बारी, समन रज़ा,नाज़िश,आरवाज़,शैख़,रफत,अली,अमन गुप्ता,लकी,रितूराज खुसरइया आदि मैजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.