कोरिया: जल संसाधन विभाग अंचल में खराब हैंडपंपों को ठीक करने की सुध नहीं ले रहा। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया/खड़गवां: जल संसाधन विभाग अंचल में खराब हैंडपंपों को ठीक करने की सुध नहीं ले रहा है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों के साथ पानी पीने को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सांसद आदर्श ग्राम में पानी, बिजली व नाली जैसी समस्याओं से रहवासी जूझ रहे हैं। भुकभुकी रोड पारा में हैंडपंप हवा छोड़ रहा है। पानी की टंकियां सूखी हुई है।
ज्ञात हो कि शासन एक तरफ रहवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को लेकर अच्छा खासा बजट भेज रहा है। जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके बाद भी लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस संबंध में लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन विभागीय अधिकारी आश्वासन देने के बजाय कुछ नहीं कर पाए है। लोगों की सुविधाओं को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खड़गवां ग्रामीण अंचलों के अधिकांश पंप कुछ देर चलने के बाद हैंडपंप हवा छोड़ने लगे। अधिकारियों का तर्क है कि भूमिगत जलस्तर कम होने से हैंडपंप पानी नही छोड़ रहे हैं और शीघ्र ही तकनीशियन की टीम बुलाकर इसकी गहराई बढ़ाकर समस्या का निदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.