बदायूँ क्लब में चतुर्थ दीवाली उत्सव का षुभारम्भ 1 को, चार दिन चलने वाली प्रदर्षनी के साथ-साथ होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिलाधिकारी ने प्रदर्षनी का निरीक्षण कर दिये आवष्यक निर्देष
बदायूँ: बदायूँ क्लब, बदायूँ द्वारा प्रति वर्श की भांति इस वर्श भी आयोजित होने वाली चतुर्थ दीवाली उत्सव एवं हस्तषिल्प प्रदर्षनी की तैयारियों को मूर्त रुप दिया जा र हा है। कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन बृहस्पतिवार, 1 नवम्बर का सांय 5 बजे होगा। आज षाम जिलाधिकारी एवं क्लब के अध्यक्ष निदेष कुमार सिंह ने क्लब में आकर तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन के सम्बन्ध में आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होंने कहा, कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ग के लोगों की सहभागिता हो यह प्रयास होना चाहिए। सचिव डाॅ. अक्षत अषेश ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू. पी. सिडको के अध्यक्ष राज्यमंत्री स्तर श्री. बी. एल. वर्मा रहेंगे एवं विषिश्ट अतिथि के रुप में नगर विधायक श्री महेष चन्द्र गुप्ता, विधायक दातागंज श्री राजीव कुमार सिंह, विधायक षेखूपुर श्री धर्मेन्द्र षाक्य, भा. ज. पा. जिलाध्यक्ष श्री हरीष षाक्य, जिलाधिकारी श्री दिनेष कुमार सिंह, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अषोक कुमार रहेंगे। उद्घाटन में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ-साथ दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा पर्यावरण को समर्पित लघु नाटक का प्रदर्षनी भी होगा। रात्रि 8 बजे कहकंषा मानव विकास समिति द्वारा स्वच्छता अभियान को समर्पित नाटक एक कमरा दो किरायेदार का मंचन होगा, जिसके मुख्य अतिथि डी. सी. बी. चेयरमैन उमेष कुमार सिंह राठौर रहेंगे। प्रथम दिन रंगोली, मेंहदी, क्राफट मेंकिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर तीन बजे से किया जाये, यह प्रतियोगितायें श्री कृश्ण इण्टर कालिज, बदायूँ के प्रधानाचार्य एवं कलाकार डाॅ. योगेष्वर सिंह को समर्पित होगी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का विशय स्वच्छता अभियान में हमारी भूमिका रहेगा। कार्यक्रम द्वितीय दिवस षाम 5 बजे गरबा डान्स एवं लोक नृत्य समूह की प्रतियोगिता होगी, जिसकी मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला गोयल रहेंगी, रात्रि 8 बजे फोक डान्स नाइट होगी जिसमें दिल्ली के चिराग आर्ट ग्रुप का कार्यक्रम होगा, मुख्य अतिथि दातागंज विधायक श्री राजीव कुमार सिंह रहेंगे, एवं तीसरे दिन षाम 5 बजे से बदायॅंू गाॅट टैलेण्ट का एवं पुरकार वितरण कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि षेखुपर विधायक श्री धर्मेन्द्र षाक्य होंगे एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री प्रेम स्वरुप पाठक करेंगे। रात्रि 8 बजे म्यूजिकल नाइट व लाफटर षो का भी आयोजन होगा जिसमेे सिंगर प्रतोश षर्मा एवं मिमिक्री आर्टिस्ट अमित चंचल की प्रस्तुति रहेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आंवला श्री धर्मेन्द्र कष्यप होंगे एव विषिश्ट अतिथि पूर्व एम. एल. सी. श्री जितेन्द्र यादव रहेंगे। आयोजन में राजस्थानी लोक नृत्य के कलाकार द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी, आयोजन में जनपद के हुनरमन्द कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्षन करने का अवसर भी दिया जायेगा, प्रदर्षनी में हस्तषिल्पियों के स्टाॅल होंगे जिनमें उ. प्र. के अनेक जनपदों के हस्तषिल्पी अपने बनाये उत्पादों का प्रदर्षन करेंगे। प्रदर्षनी में बच्चों के लिए झूले एवं खान-पान के स्टाॅल्स की व्यवस्था की रहेगी। तैयारियों के सम्बन्ध में समिति के सदस्य डाॅ. एस. के. गुप्ता, सचिव डाॅ. अक्षत अषेश, दीपक सक्सेना, अनूप रस्तोगी, डाॅ. रामबहाुदर व्यथित, विपिन अग्रवाल, सुधांषु षर्मा, परविन्दर सिंह दुआ, रविन्द्र मोहन सक्सेना, मदन मोहन लाल, राजन मेंहदीरत्ता, किषन षर्मा, अषोक सक्सेना, संदीप मिश्रा, नरेष चन्द्र षंखधार, अषोक कुमार मिश्रा, सुमित मिश्रा, राहुल चैबे, प्रषान्त दीक्षित, सौरभ षंखधार, अजीत सुभाषित, राजेष मौर्य, इकबाल असलम, इजहार अहमद, धु्रवदेव गुप्ता, आषुतोश माहेष्वरी आदि ने उपस्थित रहे।