बिल्सी: समायोजन रद्द हो जाने के कारण डिप्रेशन में चल रही महिला शिक्षामित्र का आज निधन।

बिल्सी : तहसील क्षेत्र के गांव खौसारा निवासी एवं समायोजन रद्द हो जाने के कारण डिप्रेशन में चल रही एक महिला शिक्षामित्र का आज निधन हो गया। जिसका आज कछला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक खौसारा प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षा श्रीमती लता (४५) की पिछले दिनों समायोजन रद्द हो जाने के बाद मानसिक रुप से परेशान हो गई। उसके बाद उनकी मस्तिष्क की नश फट गई थी। जो विगत एक माह से बरेली के निजी अस्पताल में कोमा की स्थिति में भर्ती थी। बीते शाम लता उनका निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर समायोजित शिक्षामित्रों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दो मिनट का मौनधारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा को शान्ति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर अमित शर्मा, राजेश गुप्ता, अनूप कुमार सिंह, भुवनेश यादव, मनोज कुमार, वेदपाल सागर, श्रीपाल सिंह, मुशर्रफ  हुसैन, विनोद प्रजापति, संदीप तोमर, संजीव गोयल आदि मौजूद रहे। इधर शिक्षक राजीव सोंलकी, स्वेता माहेश्वरी, जयप्रकाश शर्मा, अगरपाल सिंह, अरविंद जैन, आचार्य संजीव रुप ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।
नई। अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.