बिल्सी में गरीबों को वितरित किए राशन कार्ड 

बिल्सी : आज मंगलवार को तहसील सभागार में नवीन राशन कार्ड एवं गरीब महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के तहत कनैक्शन विधायक आरके शर्मा द्वारा वितरित किए गए। उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश की कमान फिर से नरेंद्र मोदी ही संभालेगें। क्योंकि केंद्र सरकार ने जितनी कल्याणकारी योजनाएं चलाई है उनका सीधा लाभ गरीब जनता को मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण को चलाई जा रही योजनाओं को जनता को कार्यकर्ता समझाएं कि सरकार ने उनके लिए क्या-क्या योजनाएं चलाई है। उन्होने कहा कि कभी-कभी योजनाओं की जानकारी के अभाव में इनका उचित लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए योजनाओं के संबंध में जरुर अवगत कराएं। एसडीएम लाल बहादुर सिंह ने बताया कि वर्तमान में तहसील बिल्सी नगर क्षेत्र के लिए १४ हजार नए राशन कार्ड विभाग द्वारा प्राप्त हो गए। जिनमें से आज १५० राशन कार्ड एवं पांच गरीब महिलाओं को उज्ज्वला गैस योजना के तहत कनेक्शन वितरित किए गए है। शेष बचे राशन कार्डो का वितरण शीघ्र टीम द्वारा घर-घर वितरित करा दिए जाएंगे। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय, एआरओ महेश चंद्र गौतम, सप्लाई इस्पेंक्टर राहुलदीप गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, संदेश शर्मा, सुनील माहेश्वरी, नाथूराम भारती, स्वतंत्र प्रकाश, शाहबुदीदन सैफी, बनवारी लाल मौैर्य, राजू सागर, राहुल माहेश्वरी, गौरव गुप्ता, वरुण शंखधार, निखिल माहेश्वरी, पीयूष शाक्य आदि मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.