बिल्सी: वहेटागुसाई में राम ने मार गया लंकापति रावण।
बिल्सी : तहसील क्षेत्र के गांव वहेटाहगुसाई में श्री रामलीला एवं रायसती कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला के मंचन पर आज मंगलवार को लंकापति रावण और भगवान राम के मध्य काफी देर तक युध्द चला। जिसे देखने के लिए आस-पास के गांव के लोगों भीड़ उमड़ पड़ी। काफी देर तक चले युध्द में राम काफी दुखी हो चुके थे, तब कही जाकर रावण के भाई विभीषण ने भगवान राम को रावण की नाभि में अमृत के बारे बताया। जब तक रावण की नाभि में अमृत है रहेगा तब तक उसे कोई नहीं मार सकता है। उसके बाद भगवान राम ने उसकी नाभि पर वाणों की बौछार कर दी। जिससे उसकी नाभि का अमृत सूख गया और लंकापति रावण का अंत हो गया। मंचन के बाद मेले में लगे रावण के विशाल पुतले को अग्नि वाण मार कर राम ने फुंका। यहां रावण की अस्ति लूटने की होड़ लग रही। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शीलेंद्र पुरी, सभी पदाधिकारी, कोतवाल ललित मोहन सिंह, एसएसआई अमरपाल सिंह का विशेष सहयोग रहा।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट