बदायूँ:   रोजगार मेले में 325 में से 54 अभ्यर्थियों का चयन

बदायूँः जिला सेवायोजन अधिकारी आशा आर्या ने अवगत कराया है कि आई0टी0आई0 तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक ऑनलाइन वृहद रोजगार मेले का आयोजन प्राचार्य, आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कालेज मीरा सराय शेखूपुर परिसर में आयोजित किया गया। वृहद रोजगार मेले में 05 ऑनलाइन कम्पनियॉ 1-सिक्योरिटी इन्डिया लिमिटेड 2-पोन्टी चड्डा फाउन्डेशन प्रा0 लिमिटेड 3-एग्जेन्ट एक्यूवा प्राईवेट लिमिटेड लखनऊ 4- देवयानी एग्री साइंस प्राईवेट लिमिटेड 5-ज्याशक्ति वायोटेक्निलॉजी प्रा0लि0 कानपुर 08 कम्पनियों ए0एम0एस0कैमटेल कर्बी प्रा0लि0, बी0एक्सल सॉफ्टवेयर प्रा0लि0 चडीगढ, फयूचर सेफ सोसल एजूकेशन सोसाईटी ए0एस0 सॉल्यूशन प्रा0लि0 ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया। कम्पनियों बी0डी0ई0,सेल्स रिप्रीजेन्टेटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, डाटा एन्ट्री,  मैनेजर, प्रतिनिधि क्रमशः रघुवीर सिंह ने अपनी कम्पनी सिक्योरिटी इन्डिया लिमिटेड के लिए 03 सुरक्षा जवानों को भर्ती कर ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
ज्याशक्ति कम्पनी के प्रतिनिधि उत्कर्ष सिंह ने 07 सेल्स एग्जूकेटिव अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया। देवयानी ग्रीन साइंस लखनऊ सचिन मिश्रा ने साक्षात्कार कर 20 अभ्यर्थियों का चयन किया। एग्जेन्ट एक्यूवा प्रा0लि0 के प्रतिनिधि सुखदेव यादव ने 10 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर ऑफर लेटर प्रदान किए। फयूचर सेफ मुर्सिद रजा खॉ ने अभ्यर्थियें के साक्षात्कार कर कुल 06 टेलीकॉलर एवं एग्जीक्यिटिव के पद पर  चयन कर ऑफर लेटर दिए। बी0एक्सेल सॉफवेयर सॉल्यूशन प्रा0लि0 कम्पनी के प्रतिनिधि फरहान ने डाटा एन्ट्री के पद पर कुल-03 अभ्यर्थियों का चयन किया। ए0एम0एस0कैमटैल प्रा0लि0 प्रतिनिधि सौरभ िंसह ने कुल-05 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया।  रोजगार मेले कुल-08 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया तथा कुल-54 अभ्यर्थियों का चयन किया।
रोजगार मेले में लगभग 325 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं के निजी क्षेत्र की कम्पनियों ,द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है। रोजगार में जिला सेवायोजन कार्यालय के परवेज अली खॉ, डॉ0 नजीब हसन खॉं, प्राचार्य, सलमान अहमद सिद्दीकी, नवेद अहमद, कोऑरडीनेटर, प्रबन्धक, जोहेब अली सैययद आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कालेज मीरा सराय शेखूपुर रोड बदायॅू की विशेष व सरायनीय भूमिका रही। जिला सेवायोजन कार्यालय के एम0पी0सिंह यादव, संजय कुमार, चन्द्रकान्ता, का मेला आयोजित कराने का विशेष योगदान रहा तथा कार्यालय के अरूण चौहान ने मेले को सफल बनाने में काफी मेहनत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.