कोरिया: मतदान को पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए चुनाव आयोग वेबकास्टिंग का इस्तेमाल करेगी। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया/चिरमिरी। मतदान को पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए चुनाव आयोग वेबकास्टिंग का इस्तेमाल करेगी। लेकिन नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी में आए दिन फेल रहने वाले बीएसएनएल के सहारे यह मुमकिन नही है। चिरमिरी में बीएसएनएल के नेटवर्क से उपभोक्ता आए दिन परेशान होते है। हर घंटे इंटरनेट गुल हो जाता है। ऐसे में वेबकास्टिंग अधिकारियों के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहेगी।
चुनाव आयोग ने पहली बार बूथों पर सीसीटीवी स्थापित करने की तैयारी कर ली है। ये कैमरे सिर्फ रिकॉर्डिंग भर के लिए नहीं, बल्कि इसे वेबकास्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यानी इंटरनेट के माध्यम से चुनाव आयोग मतदान की ताजा तस्वीरों की निगरानी करेगा। विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के 41 संवेदनशील मतदान केंद्रों में क्लस्टर बनाए गए 18 केंद्रों पर होने वाली पूरी मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके जरिये जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम और राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से निगरानी हो सकेगी। इससे लाइव कवरेज भी देखा जा सकेगा। वेब कास्टिंग हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन पर चलता है। इसके जरिए मोबाइल, लैपटाप या डेस्कटॉप पर घर बैठे सैकड़ों किलोमीटर दूर किसी भी जगह का लाइव नजारा देखा जा सकता है। लेकिन यह सारी तैयारी बीएसएनएल के नेटवर्क के भरोसे संभव होती नजर नही आ रही है। संचार क्रांति में बंटे स्मार्ट फोन के बाद जियो के नेटवर्क भी काफी स्लो हो गए है। ऐसे में वेबकास्टिंग में नेटवर्क की समस्या सबसे बड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकती है। दूसरी ओर चिरमिरी में बार बार गुल होती बिजली भी वेबकास्टिंग में बाधा उत्पन्न कर सकती है। क्योंकि मेंटेनेंस का कार्य अधूरा है, इससे परेशानी बन सकती है। बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में 7 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील बताया गया है।
इन पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंग की वेबकास्टिंग
मनेंद्रगढ़ विधानसभा के डोमनहिल, पोण्डीहिल, कुरासिया, भंडारदेई, वेस्ट चिरमिरी, चिरमिरी काॅलरी छोटा बाजार के मतदान केंद्र नंबर क्रमशः 34, 39, 40, 43, 45, 49, 50, 65, 67, 72, 75, 135, 139, 141, 146, 148, 149, 152 है, जिन पर होने वाले मतदान की पूरी प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जाएगी।
– इस बारें में नगर निगम आयुक्त खजांची कुम्हार ने कहा कि नेटवर्क के लिए बीएसएनएल सहित जियो को भी जोड़ा जाएगा। किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए पहले ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।