उझानी: सटटा किंग के घर पुलिस ने मारा छापा/ 6 सटोरिये पकड़े,भेजे जेल।

बदायूँ/उझानी। कोतवाली पुलिस नर एक घर में हो रहे सट्टे का भंडाफोड़ कर सट्टा खाई बाड़ी कर रहे लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया जबकि सटटा किंग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की इस कार्यवाही से सटोरियों में हड़कम्प मंचा हुआ है !
नगर में आये दिन सटोरिये पकड़े जा रहे हैं बीती रात भी नगर के एक मुहल्ले में एक घर पर पुलिस ने सटटा लगवा रहे 6 युवकों को धर दबोचा लेकिन सटटा किंग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के संयुक्त अभियान में कोतवाली पुलिस ने बीती रात नगर के मुहल्ला नझियाई मे राजकमल उर्फ कमल पुत्र वीरेन्द्र के घर पर छापा मारा पुलिस के पहुँचते ही सटटा किंग राजकमल अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।वहीं कोतवाल विनोद कुमार चाहर व हमराह टीम एस० आई संजय कुमार शर्मा,एस० आई० शिवेन्द्र कुमार भदौरिया,कांस्टेबिल बन्टू कुमार, कांस्टेबिल महेश कुमार,कांस्टेबिल चन्द्रपाल,कांस्टेबिल लालित कुमार व महिला कांस्टेबिल रजनी रावत,कांस्टेबिल छवि सिंह आदि ने सटटे की खाईबाड़ी का भन्डा फोड़ करते हुए सटटा खाईबाड़ी कर रहे रंजीतपाल पुत्र रामचन्द्र पाल ग्राम छतुईया,संजीव कुमार पुत्र भूरे सिंह ग्राम अब्दुल्लागंज,रमेश पुत्र प्यारे लाल ग्राम फतेहपुर,गौरव सचदेवा पुत्र नवनीत कुमार सचदेवा पंजाबी कालोनी,टिल्लू मिश्रा उर्फ रुपकिशोर पुत्र अमल चन्द्र मोहल्ला अहिरटोला,मनोज पुत्र जमुना प्रसाद मोहल्ला साहूकारा को धर दबोचा।मौके से पुलिस को 22740 रुपये नकदी व सटटे में प्रयुक्त पैन,स्केल,कार्वन समेत भारी मात्रा में लिखित व अर्धलिखित पर्चियां मिलीं हैं।पुलिस ने आज सभी को कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।पुलिस की अचानक छापामार कार्यवाही से सटोरियों में हड़कम्प मचा हुआ है वहीं पुलिस फरार सटटा किंग की तलाश में जुट गयी है। अचानक हुई इस कार्यवाही की नगर में व्यापक चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.