बदायूँ: सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस कार्यालय में बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये गये ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस कार्यालय में बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये गये । जिनमे जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई । सव को अवगत कराया गया कि प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को हमारे देश मे राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व बङा ही प्रभावशाली था- सुदृढ विशाल शरीर, कठोर मुखमुद्रा और शत्रु के प्रति ललकार भरी आँखें । बल्लभभाई पटेल उचित अवसर का सदुपयोग करना भली भाँति जानते थे, वे ऊपर से जितने निष्ठुर व कठोर प्रतीत होते थे अन्दर से उतने ही सरल, कोमल तथा निराभिमानी थे । उनमें वे सभी गुण थे जो एक महान राष्ट्र के नेता मे होने आवश्यक हैं । लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध भारतरत्न सरदार बल्लभभाई पटेल अद्तीय महापुरुष थे । सरदार पटेल जी ने कहा था कि आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधा है इसलिये अपनी आँखे क्रोध से लाल होने दीजिए और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिए । पूरे देश को एक माला में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।