बदायूँ के कलेक्ट्रेट तिराहा से रन फॉर यूनिटी मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया ।
बदायूँ: आज जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जनपद बदायूँ के कलेक्ट्रेट तिराहा से रन फॉर यूनिटी मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । जिसमें जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण ने प्रतिभाग किया । आज सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के सरदार सरोबर बाँध स्थित केवड़िया गाँव में विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा 182 मीटर का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया । सरदार पटेल एक ऐसी महान शख्सियत थे, जिनकी भूमिका भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण रही । वह एक ऐसे जननेता थे जो सदैव किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे । सरदार पटेल को आधुनिक भारत के निर्माता के रुप में याद किया जाता है । 550 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर एक संगठित भारत की रचना में इनका योगदान अविस्मरणीय है । रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ शहर बदायूं में कलेक्ट्रेट चौराहे से शुरू होकर जिला अस्पताल के सामने से होते हुए लाबेला चौक पहुंची वहां से रोडवेज बस अड्डे से गुजरती हुई पुलिस लाइन चौराहे पहुंची तथा पुलिस लाइन के सामने से होती हुई वापस कलेक्ट्रेट तिराहे पर समाप्त की गई ।