कोरिया: चिरमिरी से डोमनहिल जाने वाले मुख्य मार्ग गोदरीपारा स्थित मोबाईल टाॅवरों के समक्ष लाखों रुपए से बनने वाली पुलिया अभी पूरी ही नही हो पाई थी। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया/चिरमिरी। बड़ा बाजार चिरमिरी से डोमनहिल जाने वाले मुख्य मार्ग गोदरीपारा स्थित मोबाईल टाॅवरों के समक्ष लाखों रुपए से बनने वाली पुलिया अभी पूरी ही नही हो पाई थी कि ठेकेदार और निगम के इंजीनियरों द्वारा सड़क की एक तरफ की आधी पुलिया का निर्माण कर सूखने के पश्चात घटिया निर्माण होने के कारण खोलने के पहले ही दिन वाहनो के चलने पर पूरी तरह सड़क के बराबर होने पर किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त पुलिया पर नाली में समाती उससे पहले ही वाहनो का चलना बंद कर जिस तरफ पुलिया बनाने की तैयारी की जा रही थी। उसी तरफ से वाहनों को निकालना पड़ा, नही तो यदि समय रहते उक्त वाहनधारी यदि वही से सड़क पार करते तो जनहानि के साथ साथ धनहानि भी होती।
ज्ञात हो कि निगम के द्वारा एक माह पूर्व गोदरीपारा मेनरोड पर पानी घरों का पानी बहने के कारण नाली सहित पानी निकासी हेतू सड़क के बीचों बीच पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था कि निगम के इंजीनियरो की बदइंतजामी और बगैर सुपरवाईजर की निगरानी के बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा सड़क पर आधी पुलिया का निर्माण करते समय जहां अभी वर्तमान समय तक आम नागरिको सहित वाहन धारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, परंतु घटिया निर्माण के कारण यह परेशानी और ज्यादा महिनो तक झेलनी पड़ेगी। क्योंकि आधी बनी पुलिया कोयले का वाहन चढ़ने के कारण पहले ही दिन धरासाई होगी। जिसके कारण निगम की उदासीनता मेनरोड पर चलने वाले बस, दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहन, कोयला लोड ट्रको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जानकारों के अनुसार पुलिया का जो निर्माण हो रहा है उसमें सीमेंट और लोहे की मात्रा काफी कम थी। केवल रेता गिट्टी की मात्रा अधिक होने के कारण और सड़क पर पुलिया के मुंह सड़क के बराबर होने चाहिए थे। परंतु ठेकेदार और इंजीनियर की बुद्धि के अनुसार जो लेंटर ढाला गया, वह ठोकर नुमा डाला गया, जिसके कारण पहले दिन और एक ही घंटे में आधी बनी पुलिया धरासाई हुई। इसमें लोहे और सीमेंट मात्रा मापदण्ड के अनुसार बगैर ठोकर की पुलिया का लेंटर समतल ढाला जाता तो पुलिया किसी भी कीमत पर धरासाई नही होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published.